उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव पास, तोड़ी जाएगी जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग - हरदोई जिला अस्पताल का ध्वस्तीकरण

यूपी के हरदोई में पंडित रामदयाल त्रिवेदी जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज बनने का प्रस्ताव पास हो गया है. जिसके चलते जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिगों के ध्वस्तीकरण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है.

हरदोई जिला चिकित्सालय

By

Published : Sep 14, 2019, 12:43 PM IST

हरदोई:जिले में मेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित होने के बाद पंडित रामदयाल त्रिवेदी जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के टूटने को लेकर कवायद शुरू हो गई है. जिसके तहत जिला अस्पताल में संचालित होने वाली ओपीडी सहित कई विभाग आठ किलोमीटर दूर संयुक्त चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिए जाएंगे.

मामले की जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधीक्षक.

पढ़ें: जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप, एक मरीज की मौत

जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित
जिले में पंडित रामदयाल त्रिवेदी जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित हो गया है. जिसके चलते जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंगों के ध्वस्तीकरण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है, लिहाजा जिला अस्पताल में संचालित होने वाले सर्जिकल वार्ड, हड्डी रोग विभाग, सर्जिकल ओटी, दंत रोग विभाग को नवनिर्मित संयुक्त चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया है. आने वाले समय में कई और विभाग और ओपीडी का संचालन भी संयुक्त चिकित्सालय में किया जाएगा.

मरीजों को इलाज कराने के लिए अब जाना पड़ेगा संयुक्त चिकित्सालय
मरीजों को इलाज पाने के लिए अब हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर 7 किलोमीटर दूर इस संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए रुख करना पड़ेगा. फिलहाल पुराने भवनों के ध्वस्तीकरण के बाद नए भवनों के निर्माण तक यह विभाग संयुक्त चिकित्सालय में ही संचालित होते रहेंगे.

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए के शाक्य ने बताया कि जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित है लिहाजा पुरानी बिल्डिंग ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू होने वाला है ऐसे में सर्जिकल विभाग हड्डी विभाग और दंत रोग विभाग के साथ ही इनसे संबंधित ओटी भी संयुक्त चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया है. साथ ही आने वाले समय में अन्य विभाग भी वहीं पर शिफ्ट किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details