हरदोई:जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसके तहत समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव की गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर अब सरकार का कब्जा होगा. प्रशासन ने भू-माफिया वीरेंद्र सिंह यादव के खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की. इसमें 4 करोड़ 60 लाख रुपये की कीमत की जमीन, स्कूल और दुकानों पर प्रशासन ने कुर्की के लिए अपना बोर्ड लगा दिया है.
भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सख्त. सपा महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव वीरे अरवल थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ अपहरण, लूट, जानलेवा हमला और गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं. गुरुवार को वीरे के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. दरअसल, थाना अरवल के बरगदापुरवा गांव के रहने वाले सपा नेता वीरेंद्र यादव ने सरकारी जमीन पर स्कूल और दुकानों का निर्माण कराया था. साथ ही अनैतिक कार्यों के जरिये संपत्ति अर्जित की थी.
प्रशासन ने सपा नेता और अरवल थाने के हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की. जिलाधिकारी न्यायालय में यह कार्रवाई प्रचलित थी. 14-1 की कार्रवाई के तहत प्रशासन ने भू-माफिया वीरेंद्र यादव की 4 करोड़ 60 लाख रुपये कीमत के तीन मकान, 19 दुकान, एक स्कूल और 21 अन्य संपत्तियों को कुर्क किया. इन पर प्रशासन और पुलिस ने नोटिस बोर्ड लगा दिया है. वीरेंद्र यादव की अनैतिक कार्यों से अर्जित की गई संपत्ति पर अब सरकार का कब्जा होगा.
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि थाना अरवल के बरगदापुरवा गांव में वीरेंद्र यादव वीरे एक बड़ा भू-माफिया है. इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी. 14-1 की कार्रवाई के तहत वीरेंद्र यादव की कई संपत्तियों को कुर्क कर नोटिस बोर्ड लगा दिया गया है. आगे भी भू-माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जाएगी.