उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में जुलूस-ए-मोहम्मदी में दिखी वतन की मोहब्बत और कौमी एकता की मिसाल

यूपी के हरदोई में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान कौमी एकता की मिसाल पेश की गई. जुलूस के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों का इस्तकबाल किया.

वतन की मोहब्बत और कौमी एकता की मिसाल.

By

Published : Nov 11, 2019, 7:46 AM IST

हरदोई: जिले में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान कौमी एकता की मिसाल पेश की गई. जुलूस के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों का इस्तकबाल किया और उनका जोरदार स्वागत किया. कस्बे में निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी में मजहबी नारों के बीच वतन की मोहब्बत और कौमी एकता की शानदार मिसाल देखने को मिली.

फहराया गया तिरंगा.
पैगम्बर साहब का जन्मदिन
कौमी एकता की मिशाल की यह तस्वीरें हरदोई जिले के कस्बा संडीला की हैं, जहां पैगम्बर साहब के जन्मदिन के मौके पर निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी का श्री महावीर झंडा मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने स्वागत किया. जुलूस के इस्तकबाल के मौके पर शैलेश अग्निहोत्री ने जुलूस के जिम्मेदारों को माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर पैगम्बर साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद दी.

फहराया गया तिरंगा
इस मौके पर दोनों समुदाय को एक साथ देख अमन पसंद लोगों ने काफी सुकून महसूस किया. जुलूस में मजहब के साथ ही वतन जिंदाबाद के नारे लगे. जुलूस में हरे झंडों के साथ ही तिरंगे झंडे भी शान से लहराए. जुलूस की अगवानी तिरंगे झंडे ने की. बस अड्डे चौराहे पहुंचकर नौजवानों ने अमर जवान चौक पर तिरंगा फहराकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

गौसिया मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस
छोटा चौराहा स्थित गौसिया मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस मंडई मूसेपुर होते हुए दरगाह होकर दोपहर को छोटा चौराहा पहुंचा, जहां से मुख्य मार्ग होते हुए उन्नाव तिराहे से मुड़कर किसान टोला स्थित मदरसा अमजदिया में जुलूस का समापन हुआ.

सुबह तक चले जुलूस
कुछ जुलूस झाड़ीशाह दरगाह पहुंचे, जहां जायरीनों के लिए खाने पीने का इंतजाम किया गया था. इससे पूर्व रात में कस्बे में जगह-जगह सजावट की गई. घरों और मस्जिदों पर रोशनी के अलावा मिलाद के कार्यक्रम हुए. वहीं रात में पुरानी तहसील स्थिर बेगम साहब की मस्जिद से परचमे मोहम्मदी का कदीमी जुलूस उठा, जो शहर के अलग-अलग मोहल्लों में घूमने के बाद सुबह वापस मस्जिद में समाप्त हुआ.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे. कई थानों की फोर्स के अलावा एसडीएम और सीओ पूरे जुलूस के दौरान काफी सक्रिय रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details