हरदोई: शहर के रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहे और अन्य इलाके समेत कोई भी ऐसी जगह नहीं है, जो अतिक्रमण के चपेट में आने से बची हो. यहां तक कि नॉन वेंडिंग जोन पर भी वेंडर्स हावी हैं. इससे जिले का यातायात घंटो तक प्रभावित रहता है.
हरदोई जिले में चारों तरफ पसरा अतिक्रमण अतिक्रमण पर प्रशासन का रुख बेअसर
- हरदोई जिले में आज चारों तरफ अतिक्रमण फैला हुआ है.
- शहर के रेलवेगंज पुलिस चौकी के पास से रेलवे स्टेशन तक करीब 400 मीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण फैला हुआ है.
- यहां के सिनेमा चौराहे, बड़े चौराहे और छोटे चौराहे जो कि मुख्य चौराहे के इसके अंतर्गत आते हैं, यहां भी एक किलोमीटर की रेंज में सड़कों पर अतिक्रमण हावी है.
- अतिक्रमण से घंटों यातायात प्रभावित रहता है.
- हालांकि जिला प्रशासन ने वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किए हैं.
- नियमों को ताक पर रखते हुए आज भी वेंडिंग जोन जैसे कलेक्ट्रेट मार्ग, पुलिस लाइन से लेकर डाक बंगले तक और एसपी कार्यालय आदि पर आज भी वेंडर्स हावी हैं.