उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों उदास है हनुमान मंदिर में रहने वाला बजरंगी - लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में रहने वाला लंगूर बजरंगी पर भी लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. लॉकडाउन के बाद मंदिर के कपाट बंद होने के बाद से, लोगों का आना-जाना कम हो गया है जिसको लेकर अब बजरंगी भी उदास है.

problem of animals increased due to  lockdown
problem of animals increased due to lockdown

By

Published : Apr 14, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 1:58 PM IST

हरदोई:लॉकडाउन का असर अब इंसानों के साथ ही जानवरों पर भी दिखने लगा है. कोरोना वायरस के कहर से लोगों को बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की पीएम मोदी ने घोषणा की है. ऐसी स्थिति में इंसान चार दीवारी के अंदर है, और बेजूबान जानवर आजाद है. लेकिन इन्हें ये आजादी पसंद नहीं आ रही है. इसका ताजा उदाहरण जिले के सिनेमा चौराहे पर मौजूद प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में देखने को मिला. जहां लोगों के आवागमन बंद होने के बाद मंदिर में रहने वाला लंगूर बजरंगी उदास है और खाना भी नहीं खा रहा है.

दरअसल, लॉकडाउन के कारण जिले के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. लोगों को घरों में ही रहकर पूजा पाठ करने की सलाह दी जा रही. ऐसे में अब मंदिरों में लोग नहीं आ पा रहे. जिसके कारण बजरंगी अब उदास रहने लगा है. बजरंगी की मंदिर आने वाले लोगों से अच्छी पहचान हो गई थी. लोग मंदिर आने के साथ ही बजरंगी के खाने के लिए केले और अन्य फल लाते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण लोग अब मंदिर नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण अब बजरंगी उदास रहने लगा है.

मंदिर में रहने वाले एक युवक कि माने तो बजरंगी लॉकडाउन के दौरान मंदिर बंद हो जाने के कारण अब उदास रहने लगा है. जबकि आज से पहले इस बंदर ने कभी भी इस तरह का बर्ताव नहीं किया. लॉकडाउन के बाद जब मंदिर बन्द हुआ और यहां भक्तों का आना बंद हुआ तभी से बजरंगी का भी बर्ताव इस तरह का हो गया है.

Last Updated : Oct 4, 2022, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details