हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कारागार में बाइक चोरी के आरोप में पिछले 2 वर्षों से बंद कैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. दरअसल कोतवाली बिलग्राम इलाके के अलीगढ़ गांव का रहने वाला मंसाराम बाइक चोरी के आरोप में जेल में बंद था. उसे मृत अवस्था में जेल के सुरक्षा गार्ड जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दो दिन पहले जिला कारागार में मंसाराम से मिल कर आए थे. उस समय उसकी हालत ठीक थी. जेल के पुलिसकर्मियों के मुताबिक हार्टअटैक से उसकी मौत हुई है, जबकि उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं. पुलिस ने मंसाराम का जेल में काम तमाम कर दिया है.