उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - prisoner death in dubious circumstances

जिला कारागार में करीब दो साल से चोरी के आरोप में जेल में निरुद्ध कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसके शरीर पर चोटों के निशान को लेकर भी परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : May 16, 2019, 11:27 PM IST

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कारागार में बाइक चोरी के आरोप में पिछले 2 वर्षों से बंद कैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. दरअसल कोतवाली बिलग्राम इलाके के अलीगढ़ गांव का रहने वाला मंसाराम बाइक चोरी के आरोप में जेल में बंद था. उसे मृत अवस्था में जेल के सुरक्षा गार्ड जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

दो दिन पहले जिला कारागार में मंसाराम से मिल कर आए थे. उस समय उसकी हालत ठीक थी. जेल के पुलिसकर्मियों के मुताबिक हार्टअटैक से उसकी मौत हुई है, जबकि उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं. पुलिस ने मंसाराम का जेल में काम तमाम कर दिया है.

-परिजन

जेल में निरुद्ध कैदी की मौत हुई है. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी और पूरे मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल की जाएगी.

-कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

For All Latest Updates

TAGGED:

hardoi jail

ABOUT THE AUTHOR

...view details