उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: प्रधानाचार्य ने अपने जगह तैनात की फर्जी महिला शिक्षिका, हुए निलंबित

हरदोई जिले में प्रधानाचार्य ने प्राथमिक विद्यालय में अपनी जगह एक फर्जी महिला शिक्षिका को तैनात कर रखा था. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण किया.

प्राथमिक विद्यालय.

By

Published : Jul 10, 2019, 11:44 AM IST

हरदोई: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य ने खुद पढ़ाने की बजाए विद्यालय में पढ़ाने के लिए एक महिला को कुछ रुपये देकर तैनात कर रखा था. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

शिक्षा के नाम पर स्कूल में धांधलेबाजी.

जानें क्या है मामला

  • मामला हरदोई जिले के विकासखंड संडीला का है.
  • विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य मसूद हसन उस्मानी गैरहाजिर मिले थे, लेकिन सुमन नाम की एक महिला पढ़ा रही थी.
  • महिला ने बताया कि उसे प्रधानाचार्य ने रखा है और 1000 रुपये प्रतिमाह देते हैं.
  • खंड शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल ने निरीक्षण के दौरान किया मामले का खुलासा.

विद्यालय में तैनात शिक्षक ने पैसे देकर अपने स्थान एक महिला को स्कूल में पढ़ाने का जिम्मा सौंप रखा था. दोषी पाए जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
हेमंत राव, बेसिक शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details