हरदोई: पीएम मोदी ने शनिवार को जिले में संकल्प रैली को संबोधित किया. पीएम के स्वागत में हुजूम उमड़ पड़ा. आयोजन में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भाजपा की 5 वर्षों की तमाम उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही गठबंधन पर भी तीखे कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि मायावती आज उनके लिए वोट मांग रही हैं जो बाबा साहेब को भू-माफिया कहते थे.
पीएम मोदी ने हरदोई में की जनसभा भगवामय हुआ हरदोईहरदोई जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी माहौल को भगवामय कर दिया. इसका प्रमाण जनसभा में आई भीड़ ने दिया. जितनी भीड़ सभा स्थल के अंदर दिखी, उतनी ही भीड़ बाहर सड़कों पर खड़े होकर उन्हें सुन रही थी. मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनके साथ 130 करोड़ भारतीयों की भुजाओं का बल है इसीलिए वह बिना छुट्टी लिए और बिना थके देश के लिए काम करते रहते हैं.
मोबाइल और इंटरनेट क्रांति का बखानउन्होंने कहा कि आज हर वर्ग का व्यक्ति मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है. पूर्व में जो रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी उनके राज में सिर्फ 2 मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भारत मे थीं. लेकिन पिछले 5 वर्षों में 125 से अधिक कंपनियां भारत में मोबाइल बनाने लगी हैं. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं देशवासियों को पहले से सस्ती कॉल दर और इंटरनेट की सुविधा भी मिल रही है. उन्होंने कहा कि पहले लोग फोन में समय देख कर बात करते थे लेकिन अब लोगों को बैलेंस की नहीं बल्कि बैटरी की चिंता रहती है.
गठबंधन की जमकर ली खबरगठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि हमने 14 अप्रैल 2017 के दिन एक ऐप लॉन्च किया था जिसे आज करोड़ों लोग इस्तेमाल में कर रहे हैं. बाबा साहेब के नाम पर इस एप्लीकेशन का नाम भीम ऐप रखा. उन्होंने कहा कि मायावती ने सिर्फ बाबा साहेब के नाम से सरकार बनाई है. इसका प्रमाण अब सबके सामने भी है. पीएम ने कहा कि मायावती आज उन लोगों के साथ मिल गयी हैं जो लोग बाबा साहेब को भू माफिया कहते थे. जिन्होंने दलितों की जमीनों पर कब्ज़ा कर उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने का काम किया. उन्हीं लोगों के लिए आज बहन जी वोट मांग रही हैं. पीएम मोदी बोले कि बहनजी के अंदर बाबा साहेब के लिए सम्मान नहीं है बल्कि वह सत्तालोभी हैं. इसीलिए बहन जी आज खुशी-खुशी बाबा साहेब के विरोधियों के लिए वोट मांग रही हैं.