हरदोई: जिले में परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरण के लिए शासन से 21 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई है. इस धनराशि से बेसिक शिक्षा परिषद के पांच लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को ड्रेस मुहैया कराई जाएगी. ड्रेस बनवाने का कार्य 50 प्रतिशत स्वयं सहायता समूह को दिया गया है. वहीं 50 प्रतिशत ड्रेस एसएमसी के माध्यम से बनवाई जाएंगी. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ड्रेस बनाकर बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपेगी, जिससे स्वयं सहायता समूह को भी रोजगार मिलेगा और महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी. शासन के निर्देश के बाद अब ड्रेस बनाने का कार्य तेजी के साथ चल रहा है. आने वाले समय में जल्द ही बच्चों को ड्रेस मुहैया कराई जाएंगी.
हरदोई में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को जल्द मिलेगी निःशुल्क ड्रेस - परिषदीय स्कूलों के बच्चो को फ्री ड्रेस
यूपी के हरदोई जिले में जल्द ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरित की जाएगी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जल्द ही ड्रेस बनवाने और ड्रेस का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं.
ड्रेस वितरण के लिए शासन से 21 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई है.
इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जनपद में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ड्रेस मुहैया कराने के लिए 21 करोड़ की धनराशि शासन से मिली है. स्वयं सहायता समूह और एसएमसी के जरिए ड्रेस बनाने का कार्य कराया जा रहा है. इनमें 50 प्रतिशत बच्चों की ड्रेस स्वयं सहायता समूह के जरिए बनाई जाएंगी. जनपद में पांच लाख 72 हजार छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क ड्रेस वितरित कराई जाएगी. जल्द ही ड्रेस वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.