उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को जल्द मिलेगी निःशुल्क ड्रेस

यूपी के हरदोई जिले में जल्द ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरित की जाएगी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जल्द ही ड्रेस बनवाने और ड्रेस का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं.

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को मिलेगी निःशुल्क ड्रेस
ड्रेस वितरण के लिए शासन से 21 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई है.

By

Published : Aug 1, 2020, 11:14 AM IST

हरदोई: जिले में परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरण के लिए शासन से 21 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई है. इस धनराशि से बेसिक शिक्षा परिषद के पांच लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को ड्रेस मुहैया कराई जाएगी. ड्रेस बनवाने का कार्य 50 प्रतिशत स्वयं सहायता समूह को दिया गया है. वहीं 50 प्रतिशत ड्रेस एसएमसी के माध्यम से बनवाई जाएंगी. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ड्रेस बनाकर बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपेगी, जिससे स्वयं सहायता समूह को भी रोजगार मिलेगा और महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी. शासन के निर्देश के बाद अब ड्रेस बनाने का कार्य तेजी के साथ चल रहा है. आने वाले समय में जल्द ही बच्चों को ड्रेस मुहैया कराई जाएंगी.

ड्रेस वितरण के लिए शासन से 21 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 3847 परिषदीय विद्यालय हैं. इनमें पांच लाख 72 हजार छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं. परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क ड्रेस वितरण कराने के लिए शासन से 21 करोड़ रुपए की धनराशि जनपद को निर्गत की गई है, जिसके तहत बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस का वितरण किया जाना है. ऐसे में ड्रेस बनवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जल्द ही ड्रेस बनवाने और ड्रेस का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को अब जल्द ही नि:शुल्क ड्रेस मुहैया हो सकेंगी.


इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जनपद में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ड्रेस मुहैया कराने के लिए 21 करोड़ की धनराशि शासन से मिली है. स्वयं सहायता समूह और एसएमसी के जरिए ड्रेस बनाने का कार्य कराया जा रहा है. इनमें 50 प्रतिशत बच्चों की ड्रेस स्वयं सहायता समूह के जरिए बनाई जाएंगी. जनपद में पांच लाख 72 हजार छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क ड्रेस वितरित कराई जाएगी. जल्द ही ड्रेस वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details