उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः जिले में धान खरीद को लेकर तैयारियां शुरू, 48 केंद्र करेंगे धान की खरीद - 48 सरकारी क्रय केंद्र

उत्तर प्रदेश के हरदोई में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आगामी एक अक्टूबर से प्रशासन द्वारा बनाए गए 48 सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीदी की जाएगी. शासन की ओर से एक लाख सात हजार मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

एक अक्टूबर से प्रशासन द्वारा बनाए गए 48 सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीदी.

By

Published : Sep 25, 2019, 10:59 PM IST

हरदोईः जिले में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. एक अक्टूबर से जिले के 48 सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद को लेकर प्रशासन ने सभी सरकारी क्रय केंद्रों को तैयारियां पूर्ण करने के आदेश दिए हैं. इन सभी केंद्रों पर एक लाख सात हजार मैट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी, जिसको लेकर प्रशासन ने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करने के साथ-साथ किसानों को जागरूक किया. इस दौरान समर्थन मूल्य पर धान बिक्री के लिए धान खरीद केंद्र पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया.

एक अक्टूबर से प्रशासन द्वारा बनाए गए 48 सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीदी.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: धान खरीद के लिए बनाए गए 59 क्रय केंद्र

धान खरीद केंद्र पर जागरूकता अभियान
जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों को फसल का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. लिहाजा जिले के 48 सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद के लिए सरकारी धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं. इनमें विपणन शाखा और पीसीएफ के 15-15, यूपी स्टेट एग्रो और कर्मचारी कल्याण निगम के दो-दो, यूपीएसएस के छह, एसएफसी के सात और भारतीय खाद्य निगम का एक केंद्र बनाया गया है.

सभी 48 केंद्रों पर आगामी एक अक्टूबर से धान खरीदी की जाएगी. शासन की ओर से एक लाख सात हजार मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी केंद्र प्रभारियों को आगामी एक अक्टूबर से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए है. साथ ही सभी मंडियों और किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए जागरूक किया गया.

जिले में धान खरीद के लिए 48 केंद्र बनाए गए हैं. उन सभी केंद्रों पर आगामी एक अक्टूबर से धान खरीद की जाएगी. धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है साथ ही सभी केंद्र प्रभारियों को खरीद शुरू होने से पूर्व व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं. किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपना धान क्रय केंद्र पर बेचने के लिए लाए.
-संजय कुमार सिंह, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details