हरदोई: जिले में गंगा यात्रा के स्वागत की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थी. जिसके बाद गुरुवार को गंगा यात्रा जनपद पहुंचेगी. जिले के राजघाट पर पहली बार इतने वृहद स्तर पर कार्यक्रम और गंगा मेले का आयोजन किया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही यहां पहुंच रहे हैं.
गंगा यात्रा को लेकर जनपदवासियों में बढ़ी उत्सुकता. गंगा यात्रा के आगमन पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. इस गंगा मेले में सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ ही दमकल की गाड़ियां भी भारी संख्या में तैनात की गई हैं. गंगा यात्रा के आगमन पर आयोजित इस मेले में सरकार की सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना यात्रा लेकर गुरुवार की शाम तक हरदोई पहुंचेंगे. 27 जिलों और 21 नगर निकायों से होकर गुजरने वाली इस गंगा यात्रा का स्वागत जनपद में भी भव्यता के साथ किया जाएगा. इसे लेकर आज जिले के सभी जिम्मेदारों और तमाम विभागों के लोगों द्वारा की गई मेहनत का अंदाजा गंगा मेले की भव्यता को देख कर ही लगाया जा सकता है.
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि यात्रा के स्वागत के बाद आरती का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त भी जनपदवासी उठा सकेंगे. इस गंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य नमामि गंगे के तहत गंगा की अविरलता, निर्मलता और स्वच्छता को बरकरार रखना है.