हरदोई:जिले में इस वर्ष होने वाले पौधरोपण अभियान की तैयारी प्रशासन ने कर ली है. इस अभियान के साथ ही डीएम पुलकित खरे ने रणनीति भी तैयार की है. डीएम ने शहर से 5 तहसीलों की ओर जाने वाले मार्गों पर 5 किलोमीटर के दायरे तक सड़क किनारे पौधे लगाने के निर्देश जारी किए हैं. यह कार्य पौधरोपण अभियान के दौरान किया जाएगा. सड़क किनारे तमाम प्रकार के फूलदार पौधे रोपित करने का उद्देश्य इन मार्गों की रौनक को बढ़ाना व पर्यावरण को बेहतर करना है.
अब फूलदार पौधों के नाम से जानी जाएंगी हरदोई की सड़कें - plantation campaign in hardoi
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में इस वर्ष होने वाले पौधरोपण अभियान की तैयारी प्रशासन ने कर ली है. इस अभियान के साथ ही डीएम पुलकित खरे ने रणनीति भी बना ली है.
जुलाई के पहले सप्ताह में पौधरोपण अभियान के तहत होने वाले पौधरोपण में ही प्रशासन के इस नए प्रयोग को भी किया जाएगा. इसके लिए चिह्नित पांच मुख्य मार्गों पर गढ्ढा खुदाई का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही पांच अलग-अलग तरह के फूलदार पौधे भी तैयार हैं. एक मार्ग पर दोनों ओर 5 किलोमीटर के दायरे में 1 हजार पौधों को लगाया जाएगा, जिससे कि इन मार्गों को सुगंधित फूलों के पेड़ों से ढका जा सके. साथ ही पर्यावरण स्तर को बेहतर किया जा सके.
इस बारे में डीएम पुलकित खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष शासन द्वारा पौधरोपण अभियान की तैयारियां पूरी होने के साथ ही एक नया प्रयोग भी किया जा रहा है, जिसके तहत जिले की पांच तहसीलों की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर 5 किलोमीटर के दायरे में पांच अलग-अलग तरह के पौधों को लगाया जाएगा. इसके लिए पांच मार्गों पर करीब 5 हजार फूलदार पौधे लगाए जाएंगे. गुलमोहर, कचनार, कंपचम्पा, टिकोमा और अमलताश इन पांच फूलदार पौधों से जिले के पांच मुख्य मार्गों को ढकने की तैयारी है. इन पौधों को सुरक्षित रखने के लिए सटीक जगहों को चुना गया है. जहां ट्री गार्ड के जरिये इनकी सुरक्षा और देखरेख की जाएगी.