उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू, अनूप जलोटा के भजनों से मचेगी धूम - hardoin samachar

हरदोई में गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. गजानंद समिति के तत्वाधान में बंसी नगर स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में गणेश महोत्सव आयोजित होगा. 2 सितंबर से 8 सितंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में अनूप जलोटा का भजन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा.

गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू

By

Published : Aug 11, 2019, 10:13 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 10:23 PM IST

हरदोई:जिले में गणेश महोत्सव को लेकर गजानन समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 7 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे, जिसमें भजन संध्या कार्यक्रम में अनूप जलोटा मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. साथ ही साथ जिले की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इस मौके पर आज गजानन सेवा समिति की ओर से गजानन सेवा समिति की स्मारिका का विमोचन भी किया.

गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू

गणेश महोत्सव की तैयारियां शुरु-

  • जिले में गणेश महोत्सव आगामी 2 सितंबर से 8 सितंबर तक चलेगा.
  • गजानंद समिति के तत्वाधान में बंसी नगर स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में गणेश महोत्सव आयोजित होगा.
  • गणेश महोत्सव को लेकर गजानन सेवा समिति ने तैयारियां कर ली हैं.
  • इस मौके पर रविवार को गजानन सेवा समिति की स्मारिका का विमोचन भी किया गया.
  • गणेश महोत्सव के दौरान हरदोई की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
  • 7 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों के पहले चरण में सिंगिंग सोलो डांस, ग्रुप डांस और फैंसी ड्रेस कार्यक्रम होगा.
  • 6 सितंबर को भजन संध्या के दौरान मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा शिरकत करेंगे.
  • भजन संध्या के दौरान अनूप जलोटा के भजन कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा.
  • लोग भजन का आनंद ले सकेंगे.

आगामी 2 सितंबर से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाना है. इस मौके पर गजानन सेवा समिति स्मारिका का विमोचन किया गया है साथ ही गणेश महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इस कार्यक्रम के जरिए जिले की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा साथ ही साथ इस कार्यक्रम से धार्मिक और सामाजिक सद्भाव भी बढ़ेगा और अनूप जलोटा भजन संध्या कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगे.

-मुकेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, हरदोई

Last Updated : Aug 11, 2019, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details