उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: मास्क न लगाने वालों से PRD जवान कर रहे धनउगाही, वीडियो वायरल

यूपी के हरदोई जिले में एक पीआरडी जवान का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. पीआरडी जवान मास्क न लगाने वालों से अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं. नगर पालिका ईओ ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

पीआरडी जवान का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल.
पीआरडी जवान का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल.

By

Published : Sep 22, 2020, 8:32 PM IST

हरदोई: जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पीआरडी जवान मास्क न लगाने पर लोगों से अवैध वसूली करता नजर आ रहा है. दरअसल, नगर पालिका ने लोगों को मास्क के प्रति प्रेरित करने और मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने के लगाने के लिए इन जवानों की तैनाती की थी, लेकिन लोगों को जागरूक करने के बजाए पीआरडी जवान अपनी जेब गर्म करने लगे. जवानों की इस करतूत से सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

पीआरडी जवान का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हरदोई में घूसखोरी के मामले आए दिन संज्ञान में आते ही रहते हैं. कभी पुलिस विभाग में तो कभी स्वास्थ्य विभाग पर इस तरह के आरोप लगते हैं. इसी क्रम में अब पीआरडी जवान भी रिश्वत लेते पकड़ा गया. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीआरडी जवान कितनी सफाई से रिश्वत ले रहा है, लेकिन किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बता दें कि जिले में रोजाना लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाए जाते हैं. इसके लिए नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया था. उन्होंने लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए पीआरडी के जवानों को लगाया था. नगर पालिका ने मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाने की बात भी कही थी, लेकिन पीआरडी जवान मास्क न लगाने वालों से अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं.

नगर पालिका ईओ ने दी जानकारी
नगर पालिका ईओ रविशंकर शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि जिला युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया है. साथ ही मामले की गहनता से जांच कर जिम्मेदार पीआरडी जवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details