हरदोई: प्रांजल ने यूपीएससी की परीक्षा में दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की है. हालांकि इस बार हरदोई जिले से ताल्लुक रखने वाले 3 लोगों को यूपीएससी में सफलता मिली है. इनमें से दो दूसरे राज्यों में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. प्रांजल की प्रारंभिक शिक्षा हरदोई में ही हुई थी. वह राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर की टीम का भी 2 साल हिस्सा रहे हैं. अपने दूसरे प्रयास में सिविल सर्विस में चयनित प्रांजल के मुताबिक, उन्होंने वहां से जो सीखा वह आईएएस के इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस के रूप में काम आया.
UPSC परीक्षा 2019: प्रांजल ने किया हरदोई का नाम रोशन - हरदोई के प्रांजल
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरदोई के प्रांजल ने सफलता प्राप्त की है. प्रांजल ने इस परीक्षा में 515वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
इससे पूर्व प्रांजल राजनैतिक कौशल सिखाने वाले प्रशांत किशोर की टीम में भी दो साल हिस्सा रहे. अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने वाले प्रांजल के मुताबिक प्रशांत किशोर की टीम में रहने का इंटरव्यू में फायदा मिला. उनकी रैंक और अच्छी आ सकती थी. प्रांजल अभी एक और प्रयास के बारे में सोच रहे हैं. फिलहाल प्रांजल के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है. परिवार के लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं.
इसके अलावा पाली कस्बे के फरमान की 258वीं रैंक आई है. उनके पिता गुड़गांव में कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ लिपिक हैं. फरमान की पढ़ाई वहीं हुई, जबकि संडीला की उर्वी वर्मा की 679वीं रैंक है. उर्वी के पिता दिल्ली में रहते हैं और एलआईसी के पूर्वी क्षेत्र के दिल्ली हेड हैं.