हरदोई:जिला प्रशासन की पहल पर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 22 बैंकों ने अपने स्टाल लगाए और लाभार्थियों के फार्म अर्जित किए. मेले में भारी संख्या में मुद्रा लोन योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों की भीड़ उमड़ी.
हरदोई: मुद्रा लोन योजना के मेले का आयोजन, उमड़ी लाभार्थियों की भीड़ - mudra loan yojana fair
उत्तर प्रदेश के हरदोई में जिला प्रशासन की पहल पर छोटे उद्यमियों को व्यापार शुरू करने और व्यापार कर रहे उद्यमियों को व्यापार में वृद्धि करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना मेले का शुभारंभ किया गया.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना मेले में आए लाभार्थी.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन मेले का आयोजन
- हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में अग्रणी बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मुद्रा लोन मेले का शुभारंभ किया गया.
- इस मौके पर 22 बैंको ने अपने स्टाल लगाए.
- मुद्रा लोन के संबंध में स्टालों पर आने वाले लाभार्थियों के मुद्रा लोन के फार्म भरवाए गए.
- मुद्रा लोन योजना के तहत इन सभी पात्रों को लोन दिलाया जाएगा.
- मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 10 लाख तक का कर्ज बैंक से लिया जा सकता है.
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत बैंकों के द्वारा इस मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें 22 बैंकों ने प्रतिभाग किया. इसका उद्देश्य यह है कि जो युवक बेरोजगार हैं. वह मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत बैंक से कर्ज लेकर अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं. इसमें 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है.
-आनंद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी