उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: प्रधानी के प्रत्याशी ने बंटवाई मछली, एफआईआर दर्ज - पंचायत चुनाव

हरदोई में प्रधान पद का एक उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के लिए मछली बांटने लगा. सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 क्विंटल मछली बरामद किया. फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है, आरोपी फरार है.

हरदोई में प्रत्याशी ने बंटवाई मछली, मामला दर्ज
हरदोई में प्रत्याशी ने बंटवाई मछली, मामला दर्जहरदोई में प्रत्याशी ने बंटवाई मछली, मामला दर्ज

By

Published : Apr 14, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 2:54 PM IST

हरदोई: पंचायत चुनाव में प्रत्याशी अपनी जीत के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. यही नहीं चुनाव आचार संहिता की धज्जियां भी जमकर उड़ा रहे हैं. हरदोई में ग्राम प्रधान पद लिए एक उम्मीदवार ने मतदाताओं को रिझाने के लिए गांव में मछलियां बंटवाई. इस बीच किसी ने पुलिस को खबर दे दी. इसके बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

हरदोई में प्रत्याशी ने बंटवाई मछली, मामला दर्ज

इसे भी पढ़ें:अवैध तमंचा लहराने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा

एक्शन में दिखी पुलिस

मामला हरदोई जिले के विकासखंड टडियावा के रमदानकुंई गांव का है, जहां प्रधान पद उम्मीदवार नीरज पुत्र श्रीराम तिवारी मतदाताओं को मछली बांट रहा था, गांव में मतदाताओं को लुभाने के लिए मछली बांटने के मामले की खबर किसी ने पुलिस को दे दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की तो प्रधान पद का प्रत्याशी नीरज और उसका साथी मौके से फरार हो गए. मौके से पुलिस ने 5 कुंतल मछलियां बरामद की हैं. पुलिस ने बरामद मछलियों को गांव में स्थित एक तालाब में छुड़वा दिया है, पुलिस का दावा है कि पंचायत चुनाव निष्पक्षता के साथ कराए जाएंगे धनबल और बाहुबल का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 16, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details