उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: प्रभात फेरी निकालकर कोरोना के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूकता - प्रभात फेरी निकालकर लोगों को किया जाएगा जागरूक

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. ऐसे में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समितियों के माध्यम से प्रभात फेरी निकलवाया जाएगा. ये समितियां जिले में प्रभात फेरी निकालकर कोरोना वायरस के दुष्प्रभावों और इससे बचाव के बारे में लोगों को जागरुक करेंगी.

prabhat pheri will be taken out to aware people of corona
प्रभात फेरी निकालकर लोगों को किया जाएगा जागरूक

By

Published : May 27, 2020, 9:36 PM IST

हरदोई:जनपद में बाहर से आ रहे प्रवासियों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियों का गठन किया था. जिला प्रशासन अब इन समितियों को संदिग्ध मरीजों की जानकारी देने के साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने का भी निर्देश दिया है.

ये समितियां जिले में प्रभात फेरी निकालकर कोरोना वायरस के दुष्प्रभावों और इससे बचाव के बारे में लोगों को बताएंगी. इन समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए जिलाधिकारी लगातार बैठकें भी कर रहे हैं.


प्रशासन हुआ अलर्ट
जनपद में बाहर से आ रहे मजदूरों की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. प्रवासी मजदूरों के आने से यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में अब तक कोरोना के कुल 39 केस सामने आ चुके हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो शासन और सरकार की नजरों से बचकर घरों में आ गए हैं. ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के लिए समितियों का गठन किया गया है. इन समितियों का गठन शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक में किया गया है. इन समितियों में ग्राम प्रधान, सभासद, आशा बहुएं, आंगनबाड़ी वर्कर और कोटेदार आदि शामिल हैं.


इनका काम ऐसे लोगों को खोजना है जो चोरी छिपे बाहरी राज्यों और जनपदों से आकर अपने घरों में रह रहे हैं. ये समितियां ऐसे लोगों को ढूंढ कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवा रही है और संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें क्वारंटाइन कराया जा रहा है.

जनपद में संदिग्ध और चोरी छिपे आए लोगों की खोज करने के साथ ही प्रभात फेरियां निकालकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा. इस जगरूकता प्रसार की जिम्मेदारी समीतियों को सौंपी गई है.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details