उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पीएफ घोटाले के खिलाफ बिजलीकर्मियों की तीसरे दिन हड़ताल, बिजली इंजीनियर भी शामिल - बिजली इंजीनियर भी शामिल

पीएफ घोटाले को लेकर यूपी के हरदोई में तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस हड़ताल में जूनियर इंजीनियर भी बिजलीकर्मियों के साथ शामिल हुए.

पीएफ घोटाले को लेकर बिजलीकर्मी का तीसरे दिन हड़ताल

By

Published : Nov 21, 2019, 7:40 AM IST

हरदोई:यूपी के बिजली विभाग में पीएफ घोटाले को लेकर जिले में तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत विभाग के सभी संगठनों के कर्मी जिले में अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर इकट्ठा हुए. इस दौरान कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस हड़ताल में जूनियर इंजीनियर भी बिजलीकर्मियों के साथ शामिल हुए.

बातचीत करते सहायक अभियंता.

बिजली विभाग के इंजीनियर भी हड़ताल में हुए शामिल
हरदोई के बिजली विभाग के कर्मचारी घोटालेबाज आईएएस को गिरफ्तार करो, कर्मचारी एकता जिंदाबाद जैसे नारे लगा रहे थे. इनमें बुधवार से बिजली विभाग के इंजीनियर भी हड़ताल में शामिल हैं. जो विद्युत विभाग में हुए पीएफ घोटाले के बाद अपने पैसे के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलनकारी कर्मचारियों की मांग है कि सरकार पूरे मामले को लेकर श्वेत पत्र देकर सभी बिजलीकर्मियों को आश्वस्त करे कि उनके जो जीपीएफ और सीपीएफ में जो भी पैसे कटे हैं वह उन्हें समय से सुरक्षित मिले, इसका लिखित आश्वासन उन्हें दिया जाए.

इसे भी पढ़ें-गोंडा: पीएफ घोटाले को लेकर बिजली कर्मचारी और अभियंताओं ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details