उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : बिजली चोरी पर अंकुश लगाएगा बिजली थाना, ऐसे होगी कार्रवाई - हरदोई न्यूज

हरदोई में बिजली विभाग ने बिजली चोरी पर अकुंश लगाने के लिए थाने का निर्माण कराया है. वहीं इस थाने में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. यह बिजली थाना पुलिस थाने की तरह काम करेगा.

बिजली थाने में तैनात होने वाले पुलिसकर्मी पुलिस विभाग से होंगे.

By

Published : Mar 3, 2019, 9:41 AM IST

हरदोई : यूं तो जिले में अपराध पर नियंत्रण कसने के लिए तमाम पुलिस थाने मौजूद हैं, लेकिन बिजली चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी थाना नहीं था. इसकी कमी अब बिजली विभाग ने पूरी कर दी है. यह थाना जिले के बावन ब्लाक में बनकर तैयार हो चुका है. इसमें एक पुलिस थाने की तरह ही बिजलीचोरी करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बिजली थाने में तैनात होने वाले पुलिसकर्मी पुलिस विभाग से होंगे.
अब बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए एकबिजली थाने का निर्माण कराया गया है. बावन ब्लाक के विद्युत उपकेंद्र में खाली जगह परइस थाने को शासन के निर्देशों पर बनाया गया है. हालांकि अभी इसमें पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं की गयी है. लेकिन अधिकारियों ने जल्द ही पुलिसकर्मियों की तैनाती कराकर थाना सुचारू रूप से शुरू किए जाने की बात कही है. इस थाने में पुलिस थानों की तरह ही काम होगा.

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शासन स्तर से प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक बिजली थाना बनाये जाने के निर्देश दिए गए थे. इस क्रम में हरदोई में भी एक थाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस में लिखाई गयी बिजली चोरी की रिपोर्ट पर उचित कार्रवाईनहीं हो पाती थी, लेकिन अब इस थाने के बनने सेबिजली चोरी की वारदातों पर कार्रवाई की जाएगी. अभियंता ने कहा कि इसमें तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती पुलिस विभाग से होगी, लेकिन उनका वेतन बिजली विभाग देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details