हरदोई: जिले में सरकार की कुम्हारों को विकसित करने की 'माटी कला बोर्ड' योजना फेल होती नजर आ रही है. दरअसल इस योजना के अंतर्गत निशुल्क मिट्टी और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का दावा पेश किया गया था, लेकिन इसके बाबजूद कुम्हारों को मिट्टी खरीदकर उत्पाद बनाने पड़ रहे हैं, जिसके चलते दूसरों की दीवाली जगमग करने वाले इन कुम्हारों की दीवाली इस बार भी अंधेरे में होती नजर आ रही है.
हरदोई: कुम्हारों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ, इस बार भी दिवाली अंधेरे में होने के आसार - चाइनीज उत्पादों की बिक्री को बंद किया जाए
उत्तर प्रदेश के हरदोई में कुम्हारों को विकसित करने की कला बोर्ड योजना फेल होती नजर आ रही है. दरअसल कुम्हारों को इस योजना के बाबजूद मिट्टी खरीद कर उत्पाद बनाने पड़ रहे हैं. जिसके चलते इस बार भी इनकी दीवाली अंधेरे में होती नजर आ रही हैं. .
इस बार भी कुम्हारों की दीवाली अंधेरे में होने के आसार
यह भी पढ़ें: लखनऊः बलरामपुर और सिविल अस्पताल में रात में भी किया जाएगा अति गंभीर मरीजों का इलाज
हमें मिट्टी निशुल्क नहीं मिल रही हैं. मिट्टी खरीद कर काम कर रहे हैं.
-राजेन्द्र, कुम्हार
बढ़ती चाइनीज उत्पादों की बिक्री को बंद किया जाए, जिससे मिट्टी के उत्पादों को बढ़ावा मिल सके.
-फूलचंद्र, कुम्हार