हरदोई: जिले में हरियावा सर्किल के डिप्टी एसपी नागेश मिश्रा की एसजीपीजीआई में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. डिप्टी एसपी की मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने डिप्टी एसपी को श्रद्धांजलि दी.
जिले में पुलिस उपाधीक्षक हरियावा के पद पर तैनात नागेश मिश्रा को बुखार, खांसी और सांस लेने में समस्या होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से आराम न मिलने पर उनको 8 जुलाई को मिडलैंड हॉस्पिटल महानगर लखनऊ भेजा गया. यहां अस्पताल द्वारा उनकी कोरोना जांच की गई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनके बेहतर उपचार के लिए 11 जुलाई को एसजीपीजीआई के कोरोना वार्ड में लाया गया, जहां रविवार की सुबह उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
हरदोई में डिप्टी एसपी की कोरोना से मौत - हरदोई डीएसपी की मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के डीएसपी नागेश मिश्रा की कोरोना वायरस से मौत हो गई. वह एसजीपीजीआई में भर्ती थे. रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस लाइन परिसर में दिवंगत सीओ नागेश मिश्रा को पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. पुलिस लाइन में एसपी अमित कुमार समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने नागेश मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. नागेश मिश्रा मूल रूप से इलाहाबाद के रहने वाले थे. सन 1989 में उपनिरीक्षक के पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में आए थे. 2018 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति पाने के बाद हरदोई जनपद में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात थे.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि डिप्टी एसपी नागेश मिश्रा की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई, जिसकी वजह से पूरा पुलिस परिवार शोकाकुल है. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभी पुलिसकर्मी उनके लिए कृत संकल्पित हैं.