उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः पुलिस वालंटियर ने युवक के खोए हुए हजारों रुपये लौटाए - पुलिस वालंटियर

उत्तर प्रदेश के हरदोई में लॉकडाउन के दौरान काम से निकले एक व्यक्ति का रुपयों से भरा पर्स सड़क पर गिर गया था. वहीं ड्यूटी कर रहे एक पुलिस वालंटियर ने ईमानदारी दिखाते हुए युवक को पर्स वापस किया.

lockdown.
पुलिस वालंटियर ने लौटाया रुपयों से भरा बैग.

By

Published : Apr 7, 2020, 4:29 AM IST

हरदोईः कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है, जिसका सबसे ज्यादा बुरा असर गरीब और असहाय लोगों की आमदनी पर पड़ रहा है. इसी क्रम में सोमवार को एक पुलिस वालंटियर ने इंसानियत की मिसाल पेश की. दरअसल किसी काम के लिए बाहर निकले एक युवक का रुपयों से भरा पर्स सड़क पर गिर गया था. पुलिस वालेंटियर ने युवक को फोन कर हजारों की नगदी सहित पर्स को वापस लौटा दिया.

वालंटियर ने लौटाया पर्स
सोमवार को जिले के कस्बा शाहाबाद में नगला गणेश के रहने वाले अवनीश का पर्स रास्ते में गिर गया था, जिसको लेकर वह काफी परेशान था. इस दौरान कोतवाली शाहाबाद के वालंटियर सज्जन खां को मलकापुर गांव के पास एक पर्स पड़ा मिला, पर्स में 6250 रुपये थे, जिसमें संबंधित व्यक्ति का आधार कार्ड और पर्सनल डायरी भी मौजूद थी.

सज्जन खां ने ईमानदारी दिखाते हुए अवनीश को फोन कर पर्स की जानकारी दी, जिसके बाद अवनीश को सज्जन खां ने पर्स सौंप दिया. इस बारे में अवनीश ने बताया कि उसका पर्स गिर गया था. पर्स में उसके 6 हजार से ज्यादा रुपये मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद में जुटा किन्नर समाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details