हरदोईः कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है, जिसका सबसे ज्यादा बुरा असर गरीब और असहाय लोगों की आमदनी पर पड़ रहा है. इसी क्रम में सोमवार को एक पुलिस वालंटियर ने इंसानियत की मिसाल पेश की. दरअसल किसी काम के लिए बाहर निकले एक युवक का रुपयों से भरा पर्स सड़क पर गिर गया था. पुलिस वालेंटियर ने युवक को फोन कर हजारों की नगदी सहित पर्स को वापस लौटा दिया.
वालंटियर ने लौटाया पर्स
सोमवार को जिले के कस्बा शाहाबाद में नगला गणेश के रहने वाले अवनीश का पर्स रास्ते में गिर गया था, जिसको लेकर वह काफी परेशान था. इस दौरान कोतवाली शाहाबाद के वालंटियर सज्जन खां को मलकापुर गांव के पास एक पर्स पड़ा मिला, पर्स में 6250 रुपये थे, जिसमें संबंधित व्यक्ति का आधार कार्ड और पर्सनल डायरी भी मौजूद थी.