उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई - हरदोई

रास्ता निकलने को लेकर दो महिलाओं का विवाद एक व्यक्ति से हो गया. इसके बाद दोनों महिलाओं ने मिलकर जमकर उसकी पिटाई की. महिलाओं की मार-पीट का यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है.

up news

By

Published : Mar 13, 2019, 12:38 PM IST

हरदोई : महिलाओं की दबंगई का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रास्ता निकालने के विवाद को लेकर दो महिला एक व्यक्ति की पिटाई करती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है.

वायरल वीडियो पर हुई कार्रवाई के बारे में बताते पुलिस अधिकारी.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो जिले के शाहबाद कोतवाली इलाके के दौलत यारपुर गांव का है. दरअसल 27 फरवरी को गांव के चौकीदार हेमराज की पत्नी और बहू का अपने बगल में रहने वाले मिश्रीलाल से रास्ते पर निकलने को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद हेमराज की पत्नी और बहू ने मिलकर मिश्रीलाल को घेर लिया और जमकर उसके साथ मार पीट की.

दोनों ही महिलाएं कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. महिलाओं में आक्रोश इस कदर था कि वह काफी देर तक मिश्रीलाल को पीटती रहीं. वहीं महिलाओं की इस पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया, जोकि वायरल हो गया. घटना के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे और दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details