हरदोई: जिले में जमीनी रंजिश के चलते व्यापारी हत्याकांड मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है. 8 अगस्त को हरपालपुर कस्बे में व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस का मानना है कि अगर समय रहते कार्यवाई की जाती तो हत्या की वारदात को बचाया जा सकता था.
क्या है पूरा मामला:
- कोतवाली हरपालपुर इलाके के ईश्वर पुर गांव का मामला है.
- 8 अगस्त को व्यापारी विकास मिश्रा की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर गई थी.
- व्यापारी के बेटे और पत्नी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया था.
- इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था.
- अपर पुलिस अधीक्षक की जांच में दोषी पाये गये पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की है.
- चौकी इंचार्ज संजय सिंह को मामले में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है.
- ड्यूटी पर तैनात मुंशी को सस्पेंड किया गया है, साथ ही होमगार्ड के खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को सेवा समाप्ति के लिए लिखा गया है.