उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में लापरवाही बरतने पर दारोगा के साथ एक सिपाही सस्पेंड - लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

यूपी के हरदोई में व्यापारी हत्याकांड मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है. पुलिस का मानना है कि अगर समय रहते कार्यवाई की जाती तो हत्या की वारदात को बचाया जा सकता था.

लिस अधीक्षक (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 13, 2019, 5:53 PM IST

हरदोई: जिले में जमीनी रंजिश के चलते व्यापारी हत्याकांड मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है. 8 अगस्त को हरपालपुर कस्बे में व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस का मानना है कि अगर समय रहते कार्यवाई की जाती तो हत्या की वारदात को बचाया जा सकता था.

घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक.

क्या है पूरा मामला:

  • कोतवाली हरपालपुर इलाके के ईश्वर पुर गांव का मामला है.
  • 8 अगस्त को व्यापारी विकास मिश्रा की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर गई थी.
  • व्यापारी के बेटे और पत्नी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया था.
  • इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था.
  • अपर पुलिस अधीक्षक की जांच में दोषी पाये गये पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की है.
  • चौकी इंचार्ज संजय सिंह को मामले में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है.
  • ड्यूटी पर तैनात मुंशी को सस्पेंड किया गया है, साथ ही होमगार्ड के खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को सेवा समाप्ति के लिए लिखा गया है.

इसे भी पढ़ें- शामली: पीआरवी छोड़ आराम फरमा रहे तीन पुलिसकर्मी निलंबित

विगत आठ अगस्त को हुई हत्या के मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई तो इस मामले में चौकी इंचार्ज को दोषी पाया गया. ड्यूटी पर तैनात मुंशी और होमगार्ड को भी दोषी पाया गया,जिनमें सिपाही और सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है,जबकि होमगार्ड के खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को लिखा गया है और थानाध्यक्ष की भूमिका की भी अभी जांच की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details