हरदोई: पुलिस और प्रशासन सख्ती से देश में किए गए लॉक डाउन के नियमों का पालन करवाने में जुटा है मगर फिर भी देखा जा रहा है कि लोग नियमों का उल्लंघन लगातार कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई और कड़ी कर दी है. अब तक जिले में करीब 2900 ई चालान काट कर करीब 50 हजार का संवन शुल्क वसूल किया गया है. इसी के साथ कानूनी धाराओं में भी लोगों पर मुकदमे दर्ज करने का सिलसिला भी बरकरार है.
लॉक डाउन का पालन न करने वालों पर पुलिस सख्त - police appeals for public support
हरदोई में लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. अब तक करीब 2900 लोगों के ई चालान काटे जा चुके हैं.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मवीर ने जानकारी दी कि करीब उनतीस सौ ई चालान काट कर तकरीबन 50 हजार का संवन शुल्क वसूला गया है. ये कार्रवाई लॉक डाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गई है. साथ ही करीब 150 वाहनों की चेकिंग कर उनमें जो संदिग्ध मिला उसे जांच के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया.
इन कठोर कार्रवाइयों के पीछे पुलिस का एक ही मकसद है जनता की कोरोना से सुरक्षा इसलिए लगातार पुलिस और प्रशासन जनता से सहयोग की अपील कर रहा है. मगर कुछ लोग अब भी इसे गंभीरता से लेने को तैयार नहीं हैं.