उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर उतरी हरदोई पुलिस, फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना से जंग जीतने का लिया संकल्प - हरदोई कोरोनावायरस अपडेट

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पीएम मोदी की अपील के बाद लोगों ने दीप जलाकर कोरोना को हराने का संकल्प लिया. वहीं पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुटता के साथ खड़े होने का संदेश दिया.

फ्लैश जलाकर पुलिस ने एकजुटता का संदेश दिया.
फ्लैश जलाकर पुलिस ने एकजुटता का संदेश दिया.

By

Published : Apr 6, 2020, 3:34 PM IST

हरदोई: पीएम मोदी की अपील पर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई दी. जिले के लोगों ने रविवार को रात 9 बजे से 09:09 बजे तक घरों की लाइट बंद करके घर-घर दीप जलाकर कोरोना को हराने का दृढ़ संकल्प लिया. वहीं शहर के मुख्य चौराहे पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए करीब 200 की संख्या में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर प्रधानमंत्री की कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में संग खड़े रहने का संकल्प लिया.

फ्लैश जलाकर पुलिस ने एकजुटता का संदेश दिया.

प्रधानमंत्री की अपील पर आम लोगों ने अपने घर में रहकर दीए जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया. वहीं पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने हरदोई शहर के मुख्य सिनेमा चौराहे पर खड़े होकर अपने-अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना वायरस की जंग में मुस्तैदी से डटे रहने का संकल्प लिया.

पुलिस के बड़े अधिकारियों सहित करीब ढाई सौ पुलिसकर्मियों ने शहर के मुख्य चौराहे पर अपने-अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ संकल्प के बाद शहर की सड़कों पर मार्च निकाला.

इस बारे में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी. इसको लेकर वे लोग सड़क पर उतरे और मोबाइल टॉर्च की रोशनी जलाकर कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुटता के साथ खड़े होने का संदेश दिया.


ये भी पढ़ेःहरदोई में कोटेदार लोगों को दे रहा कम राशन, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details