हरदोई: जिले में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है, जो पलक झपकते ही बाइक लेकर फरार हो जाते थे. पहले यह रेकी ही करते थे और फिर बाइक चोरी कर फरार हो जाते थे. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 21 बाइक और 16 बाइक के इंजन और पार्ट्स बरामद किए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी वाहन चोरी के धंधे में अरसे से शामिल थे.
पुलिस ने किया शातिर चोर गैंग का खुलासा पुलिस ने दो बाइक चोरों को भेजा जेल
बाइक चोरी करने वाले सदस्य में उमेश कश्यप थाना अरवल के दयालपुर का रहने वाला है. वर्तमान समय में आरोपी कांशीराम कॉलोनी में रहता है. वहीं इसका दूसरा साथी ज्ञानेंद्र कुशवाहा थाना हरपालपुर के महुआ कोली गांव का रहने वाला है.
बेच दिया करते थे बाइक
पुलिस की मानें तो यह बाइक चोरी कर बाइक को बेच देते थे और जो बाइक नहीं बिकती थी, उसके स्पेयर पार्ट्स काटकर मोटरसाइकिल कबाड़ी को बेच दिया करते थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही इस बात का पता लगाने में जुटी है कि अन्य कितनी बाइक इन्होंने चोरी की है और किन-किन लोगों को चोरी की मोटरसाइकिलें बेची गई हैं.
इसे भी पढ़ें;- गाजियाबाद: लोनी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 9 गाड़ियां बरामद
बाइक चोर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 21 मोटरसाइकिल और 16 मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए गए हैं. इस तरह से कुल 37 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही इनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने कहां-कहां बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक