हरदोई: जिले में 4 दिन पूर्व गला दबाकर हुई महिला की हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. महिला अपने खेत पर गई थी, जहां उसके प्रेमी के साथ प्रेम-प्रसंग को लेकर महिला की तकरार हो गई. तकरार के बाद प्रेमी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. इसके बाद से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी. पुलिस ने फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
पूरा मामला
- 9 जनवरी को कूड़ा नगरिया गांव के बाहर 45 वर्षीय उमा नाम की महिला का शव पड़ा मिला था.
- इसके बाद से पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी.
- पुलिस ने महिला के प्रेमी राजवीर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस के मुताबिक पिछले चार-पांच सालों से महिला का राजवीर के साथ प्रेम प्रसंग था.
- हाल ही में महिला किसी दूसरे व्यक्ति से बातचीत करने लगी थी.
- इसी बात को लेकर खेत पर दोनों के बीच मारपीट हुई, फिर राजवीर ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी.
- पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में राजीव को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.