उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में पकड़ी गई 20 लाख की अवैध शराब - अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

यूपी के हरदोई में करीब 560 पेटी नकली शराब पकड़ी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 8, 2019, 6:05 PM IST

हरदोई: जिले में रविवार को पुलिस ने 4 लग्जरी गाड़ियों में अवैध शराब की करीब 560 पेटियों सहित 4 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के पास से नकली ढक्कनों के साथ ही क्यूआर कोड के स्टीकर भी पुलिस ने बरामद किये हैं.

मामले की जानकारी देते एसपी.

इसे भी पढ़ें :-लखीमपुर खीरी में बैरंग लौटी अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

  • मामला बेनीगंज थाना के नेवादा पुलिया का है.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने नेवादा पुलिया की घेराबंदी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • आरोपियों के पास से करीब 560 पेटी नकली देशी शराब बरामद किया गया.
  • साथ ही नकली ढक्कनों के साथ ही क्यूआर कोड के स्टीकर भी बरामद हुये.
  • आरोपियों पर अवैध शराब के तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
  • वहीं इस शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये बताई जा रही है.


560 पेटी शराब में करीब 25400 पौवा, 200 फुटकर अवैध देशी शराब, 500 रूपये, 400 ढक्कन और 160 क्यूआर कोड के साथ स्कोर्पियो, मारुति इको, ओमिनी वैन और एक पिकअप भी बरामद हुआ है. पुलिस ने उन आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details