हरदोई:जिस चीज के मिलने की उम्मीद न हो और अगर वो मिल जाये तो लाजमी है कि खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. जनपद में एक बार फिर 31 लोगों के चेहरे उस समय खिल उठे जब उनके खोए मोबाइल उन्हें वापस मिले. मोबाइल फोन तो वापस मिल गए, लेकिन हमेशा की तरह मोबाइल चुराने वाले का पता नहीं चला.
हरदोई: खोए हुए मोबाइल को वापस पाकर लोगों के चेहरे खिले, चुराने वाला बना रहस्य - crime news
जिस चीज के मिलने की उम्मीद न हो और अगर वो मिल जाये तो लाजमी है कि खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. जनपद में एक बार फिर 31 लोगों के चेहरे तब खिल उठे जब उनके खोए मोबाइल उन्हें वापस मिले.
जिले में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही स्मार्ट चोरों की संख्या भी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. मोबाइल चोरी की शिकायतों से फाइलें भी खचाखच भरी हुई हैं. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा एक अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत अभी तक सैकड़ों मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं.
सोमवार को एक बार फिर करीब 31 लोगों के 2 लाख 97 हजार 550 रुपये की कीमत के 31 फोन बरामद किए गए, जिन्हें उनके स्वामियों को वापस लौटा दिया गया. इस पर इन सभी 31 लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से जब मोबाइल बरामद किए जाने वाले अभियुक्तों की जानकारी ली गयी तो उन्होंने आज के सभी फोनों को खोया हुआ बताया तो कुछ ऐसे लोगों की जानकारी भी दी, जिनको एक बार फोन करने पर ही उन्होंने फोन वापस कर दिया.