हरदोई: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी रिश्वतखोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हरदोई में एक थानेदार के रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में थानेदार एक व्यक्ति से रुपये लेते नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच सौंपी है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि वायरल वीडियो के संबंध में क्षेत्राधिकारी की जांच के बाद इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल वायरल वीडियो को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.
हरदोई में रिश्वत लेते थानेदार का वीडियो वायरल, देखें वीडियो - हरदोई की ताजा खबरें
यूपी के हरदोई में एक थानेदार के रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच सौंपी है.
थानेदार का वीडियो वायरल
जिले में एक थानेदार के रिश्वत लेने का यह वीडियो थाना टडियावां के थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता का है. थानाध्यक्ष के रुपये लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता इस वीडियो में 500-500 रुपये के कई नोट एक व्यक्ति से लेते हुए नजर आ रहे हैं. थानाध्यक्ष रुपये देने वाले व्यक्ति से पूछते हैं कि कितने हैं और फिर उसके बाद कहते हैं कि जाओ काम करो. पैसे लेते हुए किसी ने थानेदार का पूरा वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सोशल मीडिया पर रुपये के लेनदेन का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो के सामने आने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी हरपालपुर को सौंपी है. पुलिस का दावा है कि इस वीडियो की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि थानाध्यक्ष टडियावां के रुपये लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी हरपालपुर को सौंपी गई है. क्षेत्राधिकारी हरपालपुर इस पूरे मामले की जांच करेंगे. जांच में जो भी तथ्य पाए जाएंगे. उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.