हरदोईः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शहरी जनता भले ही सोशल डिस्टेंस को लेकर अवेयर है. वहीं ग्रामीण इलाकों में इसका अभी भी अभाव नजर आ रहा है. ग्रामीण इलाके की जनता को कोरोना वायरस से बचने के तौर तरीकों के विषय में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
दरअसल ग्रामीण इलाके के थानेदारों को अपने-अपने इलाके में ग्रामीण जनता सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस के बाद थानाध्यक्ष ग्रामीण इलाके की जनता को एक मीटर की दूरी पर बने गोले में खड़ा कर एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाना बता रहे हैं.