उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः पुलिस की सराहनीय पहल, गांव-गांव सिखा रही सोशल डिस्टेंस के तरीके - coronavirus in india

यूपी के हरदोई में पुलिस ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए उन्हें जागरूक कर रही है. इसके लिए पुलिस प्रशासन गांव-गांव जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंस के तरीके बता कर जागरूक कर रही है.

hardoi news
लोगों को सोशल डिस्टेंस का महत्व बताती पुलिस.

By

Published : Mar 28, 2020, 9:45 AM IST

हरदोईः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शहरी जनता भले ही सोशल डिस्टेंस को लेकर अवेयर है. वहीं ग्रामीण इलाकों में इसका अभी भी अभाव नजर आ रहा है. ग्रामीण इलाके की जनता को कोरोना वायरस से बचने के तौर तरीकों के विषय में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस लोगों को सिखा रही सोशल डिस्टेंस.

दरअसल ग्रामीण इलाके के थानेदारों को अपने-अपने इलाके में ग्रामीण जनता सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस के बाद थानाध्यक्ष ग्रामीण इलाके की जनता को एक मीटर की दूरी पर बने गोले में खड़ा कर एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाना बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-हरदोई : महिला को कोरोना पॉजिटिव बताकर घर से निकाला, प्रशासन ने की मदद

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताने के लिए कहा गया है. इसमें सुरसा थाना अध्यक्ष का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के फॉर्मूले समझा रहे हैं. इस तरीके से ग्रामीण इलाके के लोग जागरूक होंगे. जिससे वह संक्रामक रोग कोरोना वायरस से बच सकेंगे. साथ ही उन्हें जागरूक किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details