हरदोई: जिले में भी लॉकडाउन घोषित होने की दशा में लोगों को जागरूक करने और एहतिहात बरतने के लिए अपील करने में जिम्मेदार कोई भी कसर नहीं बकाया रख रहे हैं. एक पोस्टर पर जिसके ऊपर लिखा है कि 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा' पढ़वा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कोरोना का कहर: स्लोगन पढ़वा कर राहगीरों को समझाने में लगे पुलिसकर्मी
उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार को लॉकडाउन होने के बाद भी लोग बेवजह सड़कों पर घूमते दिखाई दिए. इन लोगों को समझाने के लिए पुलिसकर्मियों ने एक नया तरीका निकाला है. पुलिसकर्मियों ने एक पेपर पर लिखा है कि 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा' और इसको सड़क पर दिखे लोगों से पढ़वा रही है.
ऐसे लोग जो बेमतलब सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. उनको यह पोस्टर थमा कर समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लोग फिर भी समझने को तैयार नहीं हैं और नियमों और आदेशों को ताक पर रख कर सड़कों पर बेधड़क घूम रहे हैं. हालांकि इस पोस्टर पर लिखे स्लोगन को पढ़कर शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं.
'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा'
जिले में मंगलवार को लॉकडाउन के आदेश आने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस अमले के जिम्मेदारों ने अपनी कमर कस ली है. कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए सभी पुरजोर प्रयास करने में जागरूकता का प्रसार कर लोगों से इस बीमारी से बचाव करने की अपील करने में लगे हुए हैं, जिस क्रम में जिले के सभी रिहायशी इलाकों और चौराहों पर वाहनों को रुकवा कर और पैदल जाने वाले लोगों को रुकवा कर एक अलग अंदाज में समझाया गया. ऐसे लोग जो बेमतलब सड़कों पर घूमते नजर आये, उन्हें एक पोस्टर पर लिखे स्लोगन के माध्यम से समझाया गया, जिस पर लिखा था कि 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा'.
इस पोस्टर को लोगों को कुछ देर के लिए पकड़वा कर उनसे इसे पढ़वाया गया. साथ ही उनसे समाज के हितार्थ और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर घर पर रहने की अपील की गई. साथ ही संस्थानों को भी बंद करवाया गया, हालांकि लोग अभी भी इस महामारी से बचाव के लिए एहतिहात बरतने को तैयार नहीं हैं और सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: खांसी और बुखार को लोग समझ रहे कोरोना, डॉक्टरों की ये अपील आप भी जानें....