लखनऊ:जिले के ठाकुरगंज के अलमास सिटी के पास एक अज्ञात लड़की बैग लेकर एक घर के बाहर बैठी थी. घर के मकान मालिक ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध लड़की को थाने लाकर पूछताछ की. लड़की ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तब लड़की ने अपना नाम और पता सही-सही बताया. लड़की के मुताबिक वह हरदोई की रहने वाली थी.
हरदोई पुलिस को दी गई जानकारी
ठाकुरगंज पुलिस ने तुरंद हरदोई पुलिस को मामले की जानकारी दी. सक्रियता दिखाते हुए हरदोई पुलिस लड़की के परिजनों को साथ लेकर लखनऊ पहुंची. परिजनों की शिनाख्त होने के बाद लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया.
पिता की डांट से थी नाराज
ठाकुरगंज थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि लड़की अपने पिता की डांट की वजह से घर छोड़कर लखनऊ आ गई थी. पुलिस ने जब थाने लाकर पूछताछ की तब उसने पूरी घटना बताई. इसके बाद हरदोई से लड़की के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया.