उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में लॉक डाउन तोड़ने पर 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी के हरदोई जिले में लॉक डाउन के बावजूद सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ लगने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरफ्तार व्यक्तियों समेत 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

हरदोई में लॉक डाउन तोड़ने पर 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरदोई में लॉक डाउन तोड़ने पर 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : May 1, 2020, 8:23 PM IST

हरदोईः यूपी के हरदोई जिले में लॉक डाउन के बावजूद सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ लगने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरफ्तार व्यक्तियों समेत 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल एसडीएम को प्रतिबंध के बावजूद सब्जी मंडी में भीड़ की सूचना मिली थी जिसके चलते एसडीएम के निर्देश पर लॉक डाउन तोड़ने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है.

लॉक डाउन तोड़ने पर 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लॉक डाउन तोड़ने पर पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया



लॉक डाउन का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली मल्लावां इलाके के रामपुर बाजार का है जहां गांव में लगने वाली सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ लगी थी. भीड़ की सूचना किसी ने एसडीएम बिलग्राम को दी. एसडीएम बिलग्राम की सूचना पर कोतवाली मल्लावां पुलिस ने मौके पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 11 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है जबकि मौके पर मौजूद अन्य लोग मौका पाकर फरार हो गए. इसमें कुछ दुकानदार और अधिकतर सब्जी खरीदने वाले लोग शामिल हैं. एसडीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए गए लोगों का पुलिस डॉक्टरी परीक्षण कराने और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है. साथ ही अज्ञात लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.

लॉक डाउन तोड़ने पर 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोतवाली मल्लावां इलाके के रामपुर बाजार का मामला


इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि कोतवाली मल्लावां इलाके के एक गांव रामपुर में लगने वाली सब्जी मंडी में भारी भीड़ लगी थी।वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो पा रहा था लॉक डाउन तोड़ा गया था। एसडीएम के निर्देश पर इस मामले में छापामार कार्यवाही की गई है और मुकदमा दर्ज किया गया है।मुकदमा दर्ज कर इस मामले में उचित कार्यवाही की जा रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details