उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस थाने में उत्पात का वीडियो वायरल, 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - हरदोई की खबरें

उत्तर प्रदेश के हरदोई में हरदोई में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस थाने में किए गए उत्पात के वीडियो आए सामने, 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज. पुलिस ने वीडियो के आधार पर सभी की तलाश शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

By

Published : Sep 19, 2019, 10:30 PM IST

हरदोई:जनपद में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय के बच्चों ने स्कूल में अनियमितता को लेकर अपने स्कूल से पैदल निकलकर 40 किलोमीटर दूर डीएम कार्यालय तक जाकर अपनी शिकायते कही थी. उसी दौरान बच्चों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था,अब घटना का वीडियो आने के बाद पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

  • प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया था
  • अब प्रदर्शनकारी बच्चों के पुलिस थाने के अंदर उत्पात के वीडियो सामने आया है.
  • प्रदर्शनकारी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
  • पुलिस का कहना है कि बच्चों को डीएम कार्यालय तक भेजने के लिए बस में चढ़ाया जा रहा था.
  • उसी दौरान अराजक तत्वों ने बच्चों को भड़का कर थाने में तोड़फोड़ करवा दी.
  • अब पुलिस ने वीडियो के आधार पर सभी की तलाश शुरू कर दी है.

अपनी समस्याओं को लेकर बच्चे जिलाधिकारी के ऑफिस पैदल आ रहे थे. हाईवे पर ट्रैफिक ज्यादा होता है, लिहाजा बच्चों को बस से भिजवाने और उनसे बातचीत करने के लिए उन्हें रोका गया था. लेकिन इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने उन्हें भड़का दिया, जिसके बाद उन्होंने तोड़फोड़ की इस मामले में अज्ञात 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनकी तस्दीक कराई जा रही है.

- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details