हरदोई:जनपद में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय के बच्चों ने स्कूल में अनियमितता को लेकर अपने स्कूल से पैदल निकलकर 40 किलोमीटर दूर डीएम कार्यालय तक जाकर अपनी शिकायते कही थी. उसी दौरान बच्चों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था,अब घटना का वीडियो आने के बाद पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
- प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया था
- अब प्रदर्शनकारी बच्चों के पुलिस थाने के अंदर उत्पात के वीडियो सामने आया है.
- प्रदर्शनकारी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
- पुलिस का कहना है कि बच्चों को डीएम कार्यालय तक भेजने के लिए बस में चढ़ाया जा रहा था.
- उसी दौरान अराजक तत्वों ने बच्चों को भड़का कर थाने में तोड़फोड़ करवा दी.
- अब पुलिस ने वीडियो के आधार पर सभी की तलाश शुरू कर दी है.