उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंकमित्र से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

हरदोई के कोतवाली पिहानी इलाके में एक माह पहले हुई बैंक मित्र के साथ लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए 45 हजार रुपये, दो पासबुक, एक बैग और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है.

बैंकमित्र से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा.
बैंकमित्र से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Feb 17, 2021, 8:56 AM IST

हरदोई: जिले की पुलिस ने बैंक मित्र के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा किया है. दरअसल, अज्ञात बाइक सवार बदमाश बैंक मित्र के ग्राहक सेवा केंद्र जाते समय असलहे की दम पर 93 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस को बैंक मित्र के साथ हुई लूट की वारदात के मामले में लुटेरों की तलाश थी. लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में जुटी है. गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक, रुपये और लूटा गया सामान बरामद किया है.

यह था मामला
जिले के कोतवाली पिहानी इलाके की पुलिस ने बैंक मित्र के साथ हुई लूट की वारदात के मामले में लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव के रहने वाले मंगूलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक विगत 16 जनवरी को लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज थाना क्षेत्र के कोटरी गांव के रहने वाले इलाहाबाद बैंक के बैंक मित्र विनोद कुमार अपने ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे, तभी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुहौना गांव के पास बाइक सवार बदमाश मंगूलाल ने अपने साथी के साथ मिलकर बैंक मित्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 93 हजार रुपये और कुछ कागजात लूट कर मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस को बदमाशों की तलाश थी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में अभियान चलाया. पुलिस ने पसगवां थाना के हिस्ट्रीशीटर बदमाश मंगूलाल को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक मंगूलाल ने लूट की वारदात करना स्वीकार की है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए 45 हजार रुपये, दो पासबुक, एक बैग और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. पुलिस गिरफ्तार बदमाश को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. जबकि फरार शातिर बदमाश की तलाश की जा रही है.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली पिहानी क्षेत्र में बैंक मित्र के साथ ग्राहक सेवा केंद्र जाते समय रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में पुलिस को लुटेरों की तलाश थी. लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार शातिर अपराधी के पास से एक तमंचा 45 हजार रुपये और कुछ कागजात बरामद किए हैं. साथ ही फरार शातिर अपराधी की पुलिस तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details