हरदोई: जिले की पुलिस ने बैंक मित्र के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा किया है. दरअसल, अज्ञात बाइक सवार बदमाश बैंक मित्र के ग्राहक सेवा केंद्र जाते समय असलहे की दम पर 93 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस को बैंक मित्र के साथ हुई लूट की वारदात के मामले में लुटेरों की तलाश थी. लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में जुटी है. गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक, रुपये और लूटा गया सामान बरामद किया है.
यह था मामला
जिले के कोतवाली पिहानी इलाके की पुलिस ने बैंक मित्र के साथ हुई लूट की वारदात के मामले में लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव के रहने वाले मंगूलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक विगत 16 जनवरी को लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज थाना क्षेत्र के कोटरी गांव के रहने वाले इलाहाबाद बैंक के बैंक मित्र विनोद कुमार अपने ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे, तभी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुहौना गांव के पास बाइक सवार बदमाश मंगूलाल ने अपने साथी के साथ मिलकर बैंक मित्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 93 हजार रुपये और कुछ कागजात लूट कर मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस को बदमाशों की तलाश थी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में अभियान चलाया. पुलिस ने पसगवां थाना के हिस्ट्रीशीटर बदमाश मंगूलाल को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है.