हरदोई:जिले में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया है. बीती 9 अगस्त को राज पाल नाम के एक व्यक्ति का शव कछौना थाना क्षेत्र में पाया गया था. मृतक की पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज हो गया था. इस वारदात की हकीकत से पुलिस ने पर्दा उठाते हुए असली कातिल को जेल भेज दिया है. दरअसल राज पाल की हत्या उसके ही पुत्र ने की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
थाना कछौना के अंतर्गत बीती 9 अगस्त को एक व्यक्ति का शव पाया गया था, जिसकी शिनाख्त राज पाल सिंह के रूप में हुई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी माया देवी ने चार लोगों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई. गांव में लोगों से पूछताछ कर और गहराई से जांच करने के बाद वारदात की हकीकत सामने आई. जांच में पुलिस ने पाया कि इस वारदात के पीछे मृतक का पुत्र ही शामिल है. पुलिस ने 18 अगस्त को लखनऊ-हरदोई मार्ग से कछौना पुलिस टीम ने मृतक के पुत्र विश्वेन्द्र, धर्मेंद्र और अनुज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद मृतक के पुत्र ने पूरी बात कबूल की और हत्या करने की वजह बताई.