उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा, चार गिरफ्तार - अवैध हथियार बनाने वाले गिरफ्तार

यूपी के हरदोई जिले में पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक अन्य शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. साथ ही पंचायत चुनाव नजदीक आते ही पुलिस ने सख्ती और बढ़ा दी है. इस दौरान पुलिस ने दो अवैध हथियार बनाने वाले के साथ दो सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है.

अवैध हथियार बनाने वाले पुलिस की गिरफ्त में
अवैध हथियार बनाने वाले पुलिस की गिरफ्त में

By

Published : Sep 21, 2020, 7:14 PM IST

हरदोईः पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है. अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एक अन्य शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. मुखबिर की सूचना पर अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में चल रही शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा कर एक आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही छह से अधिक अवैध निर्मित और अर्ध निर्मित असलहे भी बरामद किए गए हैं.

जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं जैसे लूट, डकैती, हत्याओं आदि में अधिकतर अवैध असलहों का इस्तेमाल किया जाता है. इसी के तहत पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने अवैध असलहा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करने के लिए युद्धस्तर पर अभियान शुरू किया था. इसके बाद तमाम असलाह फैक्ट्रियों का खुलासा किया गया.

उसी क्रम में आज एक अन्य ऐसी ही फैक्ट्री का खुलासा कर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ यह किन-किन जगहों पर व किस तरह के अपराधियों को इन असलहों की सप्लाई करते थे, इसका भी पता लगाने में पुलिस जुटी है.

अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में राममनोहर के घर में चल रही असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. विगत लंबे समय से संचालित की जा रही इस फैक्ट्री से चार अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. मुखबिर की सूचना पर आज पुलिस ने यहां दबिश डाली, जहां से अतरौली निवासी आजाद, राममनोहर, अनिल और चुनक्के को गिरफ्तार कर भारी संख्या में अवैध असलहों की बरामदगी की गई है. इसमें से दो अपराधी असलहे बनाने का काम करते थे और दो इन्हें सप्लाई करने का जिम्मा संभाले हुए थे. बरामद हुए शस्त्रों में 4 देशी तमंचे 315 बोर, 2 देशी तमंचे 12 बोर, एक बंदूक 12 बोर और कुछ जिंदा कारतूस के साथ ही अर्ध निर्मित असलहे व शस्त्र बनाने के उपकरण शामिल हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने जानकारी दी कि असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. साथ ही अब ये आरोपी किसे-किसे इन असलहों को सप्लाई करते थे. इसके साथ ही अन्य कौन लोग इस काले कारोबार में शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही अन्य तथ्यों का खुलासा भी कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details