उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से शादी रचाने की खातिर किया बच्चे का अपहरण, फिरौती न मिलने पर की हत्या - हरदोई में बच्चे की हत्या

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सनकी युवक ने पैसों के लिए एक बच्चे का अपहरण कर लिया. वहीं बच्चे के चिल्लाने पर उसने गला घोटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शादी के लिए बच्चे का अपहरण कर किया हत्या.

By

Published : Nov 22, 2019, 5:10 PM IST

हरदोई: जिले में हुई हत्या की वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है. जहां प्रेमिका से शादी रचाने के लिए एक सनकी युवक ने 10 साल के बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया. वहीं बच्चे के चिल्लाने पर आरोपी ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को गड्ढे में फेंककर पत्तों से ढक दिया. शक के आधार पर पुलिस ने मामले की पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.

बच्चे का अपहरण कर हत्या को दिया अंजाम.
  • दरअसल अतरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले रामप्रसाद का 10 वर्षीय बेटा प्रियांशु मंगलवार को गायब हो गया था.
  • रामप्रसाद ने अपने बेटे के गायब होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी.
  • पुलिस ने शक के आधार पर सुनील नाम के युवक से पूछताछ की.
  • सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने गायब बच्चे का शव बरामद किया.
  • सुनील ने बताया कि उन्नाव की रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
  • वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, जिसके लिए उसे कुछ पैसों की जरूरत थी.
  • इसके लिए उसने प्रियांशु का अपहरण किया था.

ये भी पढ़ें- आगरा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, 3 घायल


प्रियांशु नाम के एक बालक की हत्या के आरोप में सुनील नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल प्रियांशु दो दिन पहले लापता हो गया था. शक के आधार पर सुनील से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका उन्नाव की रहने वाली किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उससे शादी करना चाहता था. जिसके लिए कुछ रुपयों की जरूरत थी. रुपयों का इंतजाम करने के लिए उसने प्रियांशु का अपहरण कर लिया और उसके पिता से फिरौती मांगना चाहता था, लेकिन घटनास्थल के पास आसपास के लोगों की मौजूदगी की वजह के चलते पकड़े जाने के डर से उसने प्रियांशु की हत्या कर दी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details