हरदोई: 10 दिन पूर्व हुई सात वर्षीय बच्ची की हत्या में पुलिस ने खुलासा किया है. तहकीकात में यह बात सामने आई है कि लड़की की हत्या उसके दादा ने ही की थी. दरअसल हत्यारोपी ने अपना जुर्म छुपाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया था. दादा ने जेब से रुपये निकालने की बात पर पोती को नाक पर घूंसा मारा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
हरदोई: जेब से रुपये निकालने की बात पर दादा ने की पोती की हत्या - up police
जिले के थाना कासिमपुर क्षेत्र में दस दिन पहले हुई सात वर्षीय बच्ची की हत्या में पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल मासूम को उसके दादा ने ही मौत के घाट उतारा था. वहीं पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पोती के हत्यारे दादा को पुलिस ने गिरफ्तार किया
दादा ही निकला पोती का कातिल
- हरदोई जिले के थाना कासिमपुर इलाके के बिरौली गांव के रहने वाले अरुण पांडेय पर अपनी ही पोती की हत्या करने का इल्जाम है.
- पुलिस के मुताबिक अरुण कुमार पांडेय ने विगत 21 मई को सूचना दी थी कि उसकी 7 वर्षीय पोती 20 मई को बाजार गई थी, जहां से वह लापता हो गई.
- दादा की शिकायत के बाद पुलिस ने अगले दिन गांव के पास ही सई नदी से बालिका का शव बरामद किया.
- मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो दादा ही उसका कातिल निकला.
- पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.