उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस ने 15 अप्रैल को महिला की हुई हत्या का किया खुलासा - हरदोई पुलिस ने 15 अप्रैल को हुई महिला की हत्या का किया खुलासा

15 अप्रैल को जिले के थाना कछौना इलाके में एक महिला का शव बरामद किया गया था, जिसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

गिरफ्तार आरोपी.

By

Published : May 17, 2019, 1:36 PM IST

हरदोई:बीते 15 अप्रैल 2019 को चाकू से गोदकर की गई महिला की हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. महिला की हत्या अवैध संबंधों में उसके प्रेमियों ने ही की थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी.

यह है पूरा मामला...

  • बीते 15 अप्रैल को थाना कछौना इलाके में एक महिला का शव बरामद किया गया था, जिसकी चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी.
  • महिला के पति प्रकाश ने उसकी शिनाख्त माधौगंज थाना क्षेत्र के रुदा मऊ की रहने वाली 45 वर्षीय सुदामा देवी के रूप में की थी.
  • पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो मामला आशनाई और ब्लैक मेलिंग का निकला.
  • पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में कस्बे के ही अरविंद राठौर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

अरविंद राठौर और कस्बे के ही शेखर शुक्ला के सुदामा नाम की महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिसको लेकर महिला दोनों को बदनाम कर देने की धमकी देकर कई बार रुपये ले चुकी थी. लिहाजा, ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दोनों ने चाकुओं से गोदकर महिला की हत्या कर दी और शव को मारुति वैन से ले जाकर कोतवाली कछौना इलाके के कंधा गांव में फेंक दिया था. इस मामले में अरविंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उसके साथी की तलाश में पुलिस जुटी है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details