हरदोई:जिले में कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद पुलिस सख्ती बरत रही है. लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने कस्बा बिलग्राम में सड़क पर मार्च निकाला.
हरदोई: लॉकडाउन का न हो उल्लंघन, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
यूपी के हरदोई जिले में कोरोना वायरस को लेकर देश में हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की नसीहत दी.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
इस दौरान पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस से सचेत रहने के साथ ही नए नियमों के बारे में भी उन्हें आगाह किया. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि लोगों को जागरुक किया गया कि किस तरह से वह कोरोना वायरस से बचाव कर सकते हैं.
इसको लेकर उन्हें सावधानियां समझाई गईं. उन्हें समझाया गया कि किसी भी तबीयत खराब होती है तो वह तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करे.