हरदोई: जिले में पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना का खौफ दिख रहा है. जिले की पुलिस ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. पुलिस ने फरियादियों की शिकायतों को सुनने के लिए ऑनलाइन शिकायत सुनने की व्यवस्था की है. इसके जरिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने वाले शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं बताकर फरियाद की. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरू की गई इस ऑनलाइन व्यवस्था के जरिए अधिकारी सीधे शिकायतकर्ता के संपर्क में नहीं आएंगे, लेकिन उनकी शिकायतों का निस्तारण हो जाएगा और कोरोना वायरस का खतरा भी न के बराबर रहेगा.
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण के चलते पुलिस विभाग में एक पुलिस उपाधीक्षक समेत कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. लिहाजा कोरोना वायरस को लेकर पुलिसकर्मियों में भी खौफ है. पुलिस दफ्तर में आने वाले फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण को लेकर पुलिस अफसरों ने एक नई पहल की शुरुआत की है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के दफ्तर हैं. इन दफ्तरों में रोजाना कई फरियादी अपनी फरियाद लेकर आते हैं. ऐसे में इन फरियादियों से सीधे रूबरू न होना पड़े. इसके लिए अफसरों ने ऑनलाइन शिकायत सुनने की व्यवस्था की है.