उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: संदिग्ध हालात में सिपाही की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - हरदोई पुलिस क्लब बैरक

हरदोई पुलिस क्लब में एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

में संदिग्ध हालात में एक सिपाही की मौत.

By

Published : Jul 14, 2019, 6:40 AM IST

हरदोई:पुलिस क्लब हरदोई के बैरक में एक सिपाही बेहोशी की हालत में मिला. आनन-फानन में सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हरदोई में संदिग्ध हालात में एक सिपाही की मौत.
क्या है पूरा मामला-
  • घटना हरदोई पुलिस क्लब बैरक की है.
  • सिपाही बेहोशी की हालत में बैरक में पड़ा मिला.
  • सिपाही को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • अस्पताल में चिकित्सकों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया.
  • सिपाही शिवमूर्ति दुबे फैजाबाद के थाना कैंट के बनवीरपुर के रहने वाले थे.
  • शिवमूर्ति न्यायालय चौकी में आरक्षी के पद पर तैनात थे.
  • पुलिस ने सिपाही के मौत की सूचना परिजनों को दी.
  • सिपाही की मौत को लेकर पूरा पुलिस विभाग जांच में जुटा है.

बैरक में सिपाही की मौत हुई है. सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही उनके परिवार को भी सूचना दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

-शैलेंद्र सिंह राठौर, सीओ, हरियावां

ABOUT THE AUTHOR

...view details