उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: 20 वर्षीय ई-रिक्शा चालक के मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा - murder of e rikshaw driver

उत्तर प्रदेश के हरदोई में ई-रिक्शा चालक के मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
बेरोजगारी के कारण ई-रिक्शा चालक को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Jan 13, 2020, 12:21 PM IST

हरदोई: 20 वर्षीय ई-रिक्शा चालक अमित गुप्ता की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने आरोपी योगेंद्र को गिरफ्तार कर पूरी घटना का अनावरण किया है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि लूट के इरादे से पहले ई-रिक्शा चालक को बुक कर सूनसान इलाके की तरफ ले गया और हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. आरोपी साथ में ई-रिक्शा और मृतक का मोबाइल अपने साथ लेकर फरार हो गया था.

बेरोजगारी के कारण ई-रिक्शा चालक को उतारा मौत के घाट.

बता दें कि दो सप्ताह पहले पिहानी थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक का शव खेत में पड़ा मिला था. जानकारी करने पर मृतक की पहचान शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के विभूति नगर के रहने वाले अमित गुप्ता के रूप में हुई थी. पुलिस के लिए यह हत्या एक ब्लाइंड मर्डर केस जैसी हो गई थी. हालांकि 15 दिन में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे हुई थी हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बेरोजगारी के चलते ई-रिक्शा को लूटने का प्लान बनाया. प्लान के तहत पहले वह ई-रिक्शा चालक पर सवारी बनकर गया और फिर हत्या करने के बाद उसका ई-रिक्शा लूट लिया. घटना के 2 सप्ताह बाद ही पुलिस ने हत्यारे को लूटे हुए ई-रिक्शा सहित खोज निकाला जो ई-रिक्शा के सीट कवर और नंबर प्लेट बदलकर उसे चला रहा था.

बेरोजगारी के चलते कर डाली ई-रिक्शा चालक की हत्या

  • मामला जिले के पिहानी थाना क्षेत्र का है.
  • दो सप्ताह पहले हुए ई-रिक्शा चालक के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है.
  • पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने बेरोजगारी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया.
  • 22 साल का योगेंद्र यादव बजेहरा गांव का रहने वाला है.
  • गांव में 28 दिसंबर को योगेंद्र ने 20 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर उसका शव खेत में फेंक दिया था.
  • मृतक के शव को पुलिस ने बरामद किया था.
  • मृतक की पहचान ई-रिक्शा चालक शहर कोतवाली के विभूति नगर के रहने वाले अमित गुप्ता के रूप में हुई थी.
  • मृतक का ई-रिक्शा और मोबाइल भी गायब था.

मामला दर्ज कर पुलिस ने की कार्रवाई

  • पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज करके पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की थी.
  • पुलिस को जानकारी हुई कि बजेहरा गांव का योगेंद्र इस समय ई-रिक्शा चला रहा है.
  • पुलिस की जांच में पता चला कि योगेंद्र के पास अमित गुप्ता का ई-रिक्शा है.
  • इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए योगेंद्र यादव को हिरासत में लिया.
  • कड़ाई से पूछताछ के बाद योगेंद्र ने अपना जुर्म कुबूला.

अपना एक ई-रिक्शा होने के लिए लूट का प्लान बनाया

  • पुलिस के मुताबिक योगेंद्र पहले किराए पर लेकर ई रिक्शा चलाता था.
  • विशेष आमदनी न होने के कारण उसने अपना एक ई-रिक्शा होने के लिए लूट का प्लान बनाया.
  • प्लान के तहत उसने हरदोई शहर से एक ई-रिक्शा लिया और उस पर एक तख्त लादकर अपने गांव के लिए निकला.
  • गांव जाते समय योगेंद्र रुका और अमित पर धारदार बांके से पीछे से उसकी गर्दन पर कई ताबड़तोड़ प्रहार किया.
  • योगेंद्र उसकी हत्या करके शव को वहीं छोड़कर ई रिक्शा लेकर फरार हो गया.
  • हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

योगेंद्र ने ई-रिक्शा लूटने के बाद किसी को शक न हो इसके लिए ई रिक्शा के सीट कवर और नंबर प्लेट भी बदल दी थी. पुलिस हत्या के आरोप में योगेंद्र को लूटे गए ई-रिक्शा, हत्या में प्रयुक्त बांका और लूटे हुए मोबाइल के साथ उसे गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है.
-ज्ञानंजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें- 6.60 करोड़ के फर्जी क्रेडिट कार्ड घोटाला मामले में सीबीआई ने दर्ज किया केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details