उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध शराब के साथ दबोचे आठ आरोपी - हरदोई में आठ पकड़े

यूपी के हरदोई में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है.

पुलिस ने अवैध शराब के साथ दबोचे आठ आरोपी
पुलिस ने अवैध शराब के साथ दबोचे आठ आरोपी

By

Published : Jan 29, 2021, 9:44 PM IST

हरदोईःपुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. अवैध शराब बनाकर बिक्री करने और गैर प्रांत की शराब बेचने के आरोप में एक अंतर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अवैध शराब निर्मित करने और गैर प्रांत की शराब बेचने वाले इस गैंग के सरगना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चौपहिया वाहन में गैर प्रांत की अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां, शराब के रैपर, ढक्कन और शराब बिक्री के 60 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. गिरोह का सरगना अवैध शराब की तस्करी के मामले में कई बार जेल जा चुका है. उस पर हरदोई समेत कई जनपदों में अवैध शराब की बिक्री के मामले दर्ज हैं.

चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चलाया अभियान
कासिमपुर थाना पुलिस ने अतरौली थाने के समद मिश्रा, बेनीगंज के विनीत मिश्रा, लखनऊ के होरी लाल रावत, सीतापुर के वीरेंद्र मिश्रा, हरदोई के विवेक सिंह, खुशीराम, पंकज और लल्ला को अवैध शराब के निर्माण और गैर प्रांत की शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार अवैध शराब बनाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए समद मिश्रा गैंग द्वारा अवैध शराब के निर्माण और गैर प्रांत की शराब बेचे जाने की जानकारी मिली.

मुखबिर की सूचना पर रंगेहाथ दबोचे
मुखबिर की सूचना पर कासिमपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर पूरे गैंग को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया. पुलिस के मुताबिक यह लोग ढाबों के पास चौपहिया वाहनों में शराब की पेटी रखते थे. उन्हीं के जरिए शराब की सप्लाई करते थे. पुलिस को पूरे गिरोह के तीन वाहनों के साथ बेहंदर खुर्द इलाके में पावली बाबा मंदिर के पास मौजूद होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

शराब की 35 पेटी बरामद
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से पुलिस ने गैर प्रांत की अंग्रेजी शराब और देसी शराब की 35 पेटी, शराब की बोतलों पर लगने वाले शराब के ढक्कन और रैपर बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक इस गैंग का मास्टरमाइंड अतरौली थाने का समद मिश्रा है. जिसके ऊपर लखनऊ, उन्नाव ,सीतापुर और हरदोई में अवैध शराब के निर्माण के साथ-साथ कई दूसरे प्रांत की शराब बेचने के आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details