हरदोईःपुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. अवैध शराब बनाकर बिक्री करने और गैर प्रांत की शराब बेचने के आरोप में एक अंतर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अवैध शराब निर्मित करने और गैर प्रांत की शराब बेचने वाले इस गैंग के सरगना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चौपहिया वाहन में गैर प्रांत की अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां, शराब के रैपर, ढक्कन और शराब बिक्री के 60 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. गिरोह का सरगना अवैध शराब की तस्करी के मामले में कई बार जेल जा चुका है. उस पर हरदोई समेत कई जनपदों में अवैध शराब की बिक्री के मामले दर्ज हैं.
चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चलाया अभियान
कासिमपुर थाना पुलिस ने अतरौली थाने के समद मिश्रा, बेनीगंज के विनीत मिश्रा, लखनऊ के होरी लाल रावत, सीतापुर के वीरेंद्र मिश्रा, हरदोई के विवेक सिंह, खुशीराम, पंकज और लल्ला को अवैध शराब के निर्माण और गैर प्रांत की शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार अवैध शराब बनाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए समद मिश्रा गैंग द्वारा अवैध शराब के निर्माण और गैर प्रांत की शराब बेचे जाने की जानकारी मिली.