हरदोई:जिले केअरवल थाना क्षेत्र स्थित खौरुद्दीनपुर के गढ़िया गांव में बने सामुदायिक शौचालय में अवैध शराब का कारखाना लंबे समय से चल रहा था. इसकी जानकारी पर पुलिस टीम ने सामुदायिक शौचालय में अचानक छापेमारी की और अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान शराब फैक्ट्री चलाने वाला मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया.
हरदोई: सामुदायिक शौचालय में चल रहे अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ - अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह
यूपी के हरदोई जिले में पुलिस ने अवैध शराब कारखाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को जानकारी मिली कि अवैध कारखाना सामुदायिक शौचालय में चल रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक शराब फैक्ट्री संचालित करने वाला मुख्य आरोपी वहां से भाग निकला.
जिले में बने सामुदायिक शौचालयों का इस्तेमाल शौच के लिए नहीं बल्कि अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए किया जा रहा है. अरवल थाना क्षेत्र स्थित एक सामुदायिक शौचालय में अवैध शराब बनाई जा रही थी. गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद किया है.
हालांकि कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबार का मुख्य सरगना मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सामुदायिक शौचालय से अवैध शराब बनाने के उपकरण आदि भी बरामद किए हैं. इस कार्रवाई को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.