उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़.

By

Published : Sep 16, 2019, 9:34 PM IST

हरदोई:जिले की पुलिस लगातार अवैध असलहे का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ छापेमारी का अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से 15 बने तमंचे, एक देशी राइफल, कई अधबने तमंचे, तमंचा बनाने के उपकरण सहित कई जिंदा कारतूस बरामद किए . पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • हरदोई जिले की बघौली थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

  • पुलिस ने मौके से अवैध असलहे बनाने की मशीन, 9 तमंचे 315 बोर, 5 तमंचे 12 बोर, एक देसी राइफल, अलग-अलग बोर की नालें सहित कई अधबने असलहे बरामद किए हैं.
  • पुलिस ने मौके से चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश पहले भी अवैध असलहा बनाने के आरोप में जेल जा चुके हैं.

चार लोगों को अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह लोग पहले भी इन आरोपों में जेल जा चुके हैं. इनके पास से भारी तादाद में अवैध असलहे और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है कि इन लोगों ने किन-किन लोगों को असलहे बेचे हैं.

- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details