हरदोई:जिले की पुलिस लगातार अवैध असलहे का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ छापेमारी का अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से 15 बने तमंचे, एक देशी राइफल, कई अधबने तमंचे, तमंचा बनाने के उपकरण सहित कई जिंदा कारतूस बरामद किए . पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- हरदोई जिले की बघौली थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
- पुलिस ने मौके से अवैध असलहे बनाने की मशीन, 9 तमंचे 315 बोर, 5 तमंचे 12 बोर, एक देसी राइफल, अलग-अलग बोर की नालें सहित कई अधबने असलहे बरामद किए हैं.
- पुलिस ने मौके से चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
- पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश पहले भी अवैध असलहा बनाने के आरोप में जेल जा चुके हैं.